Ae jindagi [ Oh...life]
![]() |
Source: Google Images |
ऐ जिंदगी ..
ऐ जिंदगी मुझे अपना बना ले तू;
खोसी गयी हु मैं मुझे जीना सिखा दे तू।.
खोसी गयी हु मैं मुझे जीना सिखा दे तू।.
तेरी हकीकतो में मुझे रुलाया,
तेरी हँसी ने मुझे गुदगुदाया .
तेरी हँसी ने मुझे गुदगुदाया .
जब भी तुने अपना रंगबिरंगी आँचल लहराया,
तभी मुझे लगा कितनी खूबसूरत है तू।.
तभी मुझे लगा कितनी खूबसूरत है तू।.
पर कभी तुने अपने रौद्र स्वरुप से मुझे डराया .
जब भी मैंने किसी तूफान का डट कर सामना किया -
तुने मुझे अपनी बाहों मैं लेकर खूब थपथपाया .
तुने मुझे अपनी बाहों मैं लेकर खूब थपथपाया .
मेरी हर हार पे मेरा माथा चूमा और हर हार पर हौसला बढाया।.
तेरी इन्ही राहों पे मैंने गिर के संभालना सिखा;
अपने आंसू पौच कर हँस के आगे बढ़ना सिखा।.
अपने आंसू पौच कर हँस के आगे बढ़ना सिखा।.
लेकिन आज न जाने क्यों तन्हाई का एहसास है, दूर दूर तक न कोई आस पास है।.
चलते चलते खूब दुर चले आये है हम, लगता है हमे हम हो गए है गुम.
Very nice poem Me! It reminded me of a poem that I wrote sometime back:) You can read that:) http://tarangsinha.blogspot.in/2010/12/blog-post_28.html
ReplyDeleteThank you so much Tarang....will surely read your poem right now!
DeleteYou look into the minutest aspect of life.Your insight is appreciable.
ReplyDeletePl.try to go through teacher-pupil tie, though its Malayalam version is better according to me.
Thanks so much for such lovely words dear... I am really touched. Will surely try to read this and comment on it too!
DeleteVery nice ME :)
ReplyDeleteThanks Snehal...welcome back.!!
DeleteMissed you and your comments a lot :)